Breaking News

रायसेन/मंडीदीप- श्रमिक और नियोक्ता लॉक डाउन में भी खुश एक सकारात्मक खबर


रायसेन/मंडीदीप - (सत्येंद्र पांडे) - श्रमिक और नियोक्ता लॉक डाउन में भी खुश, एक सकारात्मक खबर

कोरोना महामारी के प्रकोप से जहां पूरा देश अस्त-व्यस्त रहा और आज भी है वहीं कई उद्योग बंद होने के कारण श्रमिक वर्ग ने भी भारी परेशानियों का सामना किया।य  भी देखने में आया कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्योगों से अपील की कि लॉक डाउन के समय मे मजदूरों का वेतन ना काटा जाए उन्हें पूरा वेतन दिया जाए इसके बावजूद भी कई उद्योगों ने लॉक डॉउन समय का मजदूरों को पैसा नहीं दिया, जिसके कारण कुछ फैक्ट्रियों के कामगारों ने तो फैक्ट्री में काम बंद कर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और अपनी मांगों के लिये सड़कों पर उतर आये। इन सब विरोधों और संघर्ष में कोरोना जग हेतु बनाये गये दिशा निर्देशों का खूब उल्लंघन हुआ

इस सब के विपरीत रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में कुछ उद्योगपति ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने श्रमिकों और स्टाफ को ना केवल लॉकडाउन अवधि का वेतन दिया है बल्कि अपनी फैक्ट्रियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के पूरे इंतजाम भी किये हैं। इन व्यवस्थाओं में फैक्ट्री में काम पर आने वाले श्रमिकों को पहले सिक्योरिटी गेट पर ही ऑटोमेटिक फैन में खुद को सैनिटाइज कराया जाता है वही फिर ऑटोमेटिक हैंड वॉश से हाथों को धोया जाता है। इतना ही नहीं सभी मजदूर श्रमिकों की बाकायदा तापमान संबंधी स्क्रीनिंग की जाती है।

सभी श्रमिक यहाँ मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करते दिखाई देते है। इस विषय पर फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने बताया कि उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सारे उपकरण प्रबंधन उपलब्ध करा रहा है साथ ही उनको लॉक डाउन समय का वेतन भी दिया गया है इसके लिए श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन की सराहना की। वही फैक्ट्री मालिक ने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए हमने सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी इंतजाम कर रखे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं