कोरोना से जंग जीतकर जा रहे मरीजों पर पुष्प वर्षा कर किया विदा, तेंदूखेड़ा विधायक ने भेंट किये स्मृति चिन्ह
पिछले 14 दिनों से तेंदूखेड़ा के आदिवासी प्री मैट्रिक छात्रावास में बनाये गए कोविड केयर सेंटर में ये सभी संक्रमित लोग आज जब कोरोना की जंग जीतकर अपने घर वापस लौट रहे थे, तो वहां उपस्थित लोगों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं देते हुए विदा किया।
इस अवसर पर तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि वास्तव में आपने सिद्ध कर दिया कि कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि थोड़ी सी चूक के कारण आप इसकी चपेट में आ गये थे, लेकिन डाक्टरों के अथक परिश्रम, रोगों से लड़ने वाली प्रतिरोधी दवा, काढा, पाउडर, फ्रूट एवं विटामिन युक्त पदार्थों के सेवन से यह महामारी हमसे डर कर भाग निकली।
आने वाले दिनों में हम सभी को मिलकर इस महामारी से डटकर मुकाबला करना है, हमें सावधानी और सुरक्षा के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरुरी है।
इस अवसर पर जिला एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, आयुष विभाग के अधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं