नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक ने किया वृक्षारोपण
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा- (आदित्य नायक) - खबर आ रही है नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा से जहां विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक संजय शर्मा द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
औद्योगिक विकास के दौर में पर्यावरण प्रदूषण विश्वव्यापी समस्या के रूप में एक विकराल रूप धारण करता जा रहा है । लगातार वृक्षों की निजी हित के लिए कटाई करना पर्यावरण असंतुलन का कारण बनता चला जा रहा है ।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक संजय शर्मा द्वारा तेंदूखेड़ा के नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम मैं पहुंच कर फलदार पौधे रोपण किए गए। उन्होंने कहा वृक्षारोपण जरूरी है, जिससे पर्यावरण के संतुलन के साथ स्वच्छ वायु मिल सके ।
विधायक संजय शर्मा ने कहा कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम इस धरती को साफ एवं स्वच्छ रखें।
उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। इस अवसर पर तेंदूखेड़ा के प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए तेंदूखेड़ा से आदित्य नायक की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं