नर्मदा में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, तेंदूखेड़ा के बारह सिमरिया गांव का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 8 बजे बसंत कहार के दो पुत्र योगेश उम्र 4 साल एवं प्रतीक कहार उम्र 7 साल अन्य बच्चों के साथ नर्मदा नदी में नहाने के लिए गए थे।
बताया जा रहा है कि पास में ही इन बच्चों का खेत भी है, जिसमें इनके पिता मूंग काट रहे थे, जैसे ही डूबने की चिल्लाने की आवाज सुनकर बसंत कहार घाट पर पहुंचे, डूबते दो अन्य बच्चों को तो उसने बचा लिया लेकिन स्वयं के दोनों बेटों को नहीं बचा सके।
तेज बहाब के कारण बहे बच्चों में से एक को स्थानीय गोताखोरों ने नदी से बाहर निकाला, वहीं दूसरे बच्चे को विलथारी नर्मदा घाट पर पानी में उतराते हुए बरामद किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों बालक नरसिंहपुर में रहते थे एक दिन पूर्व ही गांव अपने घर आये थे।
घटना के बाद परिवार एवं गांव में शोक का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं