Breaking News

होशंगाबाद - पेयजल संबंधी योजनाओ का बेहतर क्रियान्वयन करें - कमिश्नर



होशंगाबाद/06,जून, 2020/-(अजयसिंह राजपूत) -  नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने पेयजल संबंधी योजनाओ के बेहतर क्रियान्वयन करने एवं पेयजल संबंधि समस्या उत्पन्न होने पर उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारीयो को दिये। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग द्वारा संचालित पेयजल संबंधी कार्यो एवं जलजीवन मिशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।

                                      कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल में सभी हैंडपंप एवं नलजल योजनाओं की सतत निगरानी रखे एवं यदि कोई नलजल योजना किसी कारण से बंद होती है तो उसे तत्काल चालू कराए। उन्होंने निर्देशित किया कि अंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर नलजल योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

                                 किसी भी स्तर पर  समन्वय की आवश्यकता हेतु संबंधित जिला कलेक्टर को अवगत कराए एवं समस्याओ का निराकरण करे। उन्होने किसी भी समस्या के स्थानीय स्तर पर उत्पन्न होने एवं उसके निराकरण हेतु उचित समन्वय न करने पर गम्भीर नाराजगी व्यक्त की।

                                कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने बैठक मे जल जीवन मिशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन की कार्ययोजना पर जिला पंचायत, जनपद पंचायत इत्यादि की बैठको में तैयार की जाए एवं इस संबंध में जनप्रतिनिधिगण को भी अवगत कराए।

                                उन्होंने निर्देशित किया कि विभाग के अधिकारियो द्वारा नलजल योजना बनाने हेतु ग्रामवासियो से चर्चा कर ग्राम कार्ययोजना सर्वे कराकर तैयार करने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करे। बैठक में लोक स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री सुबोध कुमार जैन, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव कुमार गुप्ता, कार्यपालन यंत्री बैतूल श्री रंजन सिंह ठाकुर, कार्यपालन यंत्री हरदा श्री एसके पवार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं