Breaking News

रायसेन/गौहरगंज - बंद पड़े क्रेशर की खदान में भरे पानी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत



रायसेन/गौहरगंज - (सत्येन्द्र पांडे)- बड़ी खबर सामने आ रही है रायसेन जिले की गोहरगंज तहसील के समीप ग्राम बिनेका गोली से।

जहां एक 12 वर्षीय बालक की मृत्यु बंद पड़े क्रेशर की खदान में भरे पानी में डूबने से हो गयी है।


घटना कल सुबह की है  बालक 12 वर्षीय सुरेश खेलते खेलते इस खदान के समीप पहुंचा और गहरे पानी में उतर जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। क्योंकि कोई साथ नहीं था और किसी ने उसे पानी नहीं में जाते हुए नहीं देखा था अतः यह जानकारी प्राप्त होने में काफी विलंब हो गया। खदान के समीप बालक के कपड़े और चप्पलों से पहचान के आधार पर डूबने की आशंका जताई गयी थी, इसी आधार पर घरवालों ने बालक को ढूंढना शुरू किया और आसपास के लोगो ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। बालक का मृत शरीर आज सुबह खदान से निकाला जा सका है उल्लेखनीय है कि गांव के ही दो युवकों द्वारा 24 घंटे बाद शव निकाला गया जिसे पोस्टमार्टम हेतु औबेदुल्लागंज अस्पताल भेजा गया है।

पूरे मामले में पुलिस का निष्क्रिय रवैया देखने को मिला है सूचना के चार घंटे पश्चात तक ना तो पुलिस ने कोई सक्रियता दिखाई और नाही कोई प्रयास किये। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को सूचना दी गयी लेकिन सुबह 10 बजे की घटना पर प्रशासन की रेस्क्यू टीम रात 8 बजे तक नही पहुंची थी ना ही कोई गोताखोरों की मदद मिली। प्रशासन के इस रवैये है जहां एक ओर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था वहीं ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।

हालाकि बंद पडे क्रेशर की खदान में तार फेंसिंग है और चेतावनी का बोर्ड भी लगा हुआ है लेकिन घटना के प्रति पुलिस और प्रशासन का उदासीन रवैया कई सवाल खड़े करता है। क्षेत्र में ऐसे कई क्रेशर हैं जिनकी खदानें बंद हैं लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण वहां सुरक्षा के स्थायी इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं होगी इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता। सवाल यह भी है कि आखिर इस प्रकार के दर्दनाक हादसे का जिम्मेदार आखिर कौन है ??

कोई टिप्पणी नहीं