Breaking News

बिहार - आंधी तूफान और आकाशीय बिजली गिरने के कारण 83 लोगों की मौत

बिहार - न्यूज़ एक्सप्रेस 18 -  बड़ी खबर आ रही है बिहार से जहाँ आंधी तूफान और आकाशीय बिजली गिरने के कारण 83 लोगों की मौत हो गई है। ख़बरों के अनुसार यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने दी है। गोपालगंज में 13, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, बेतिया और पश्चिमी चंपारण में दो-दो लोगों की, पूर्णिया और बांका में एक-एक की मौत हुई है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी लोगोंं की मौत हुई है। इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है।

वहीं, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जान गंवाने वाले सभी 83 लोगों के परिवार को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे देने का एलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की वजह से हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला।



कोई टिप्पणी नहीं