होशंगाबाद - होशंगाबाद जिले में झारखंड के फसे 23 प्रवासी श्रमिको को हबीबगंज भोपाल भेजा गया
होशंगाबाद/31,मई, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- जिले में फसे झारखंड राज्य के 23 प्रवासी श्रमिको को उनके गृह जिले पहुँचाने हेतु जिला प्रशासन ने गतदिन शनिवार को उन्हें भोपाल भेजा है। यह श्रमिक हबीबगंज स्टेशन भोपाल से (हबीबगंज टू झारखंड ) जायेंगे ।
तहसीलदार शहरी आलोक पारे ने जानकारी देते हुए बताया कि होशंगाबाद, इटारसी, सोहागपुर तहसील के कुल 23 प्रवासी श्रमिको को वरदान गार्डन स्थित राहत शिविर से भोजन, नाश्ता एवं अन्य सभी सुविधाओ के साथ विशेष बस से हबीबगंज भोपाल के लिए रवाना किया गया।
सभी श्रमिको ने अपने घर जाने की खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा उनके हेतु की गई सुविधाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं