Breaking News

बाबई बीएमओ 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराई, होशंगाबाद लोकायुक्त की कार्यवाही

बाबई/ 06 जून 2020 (न्यूज़ एक्सप्रेस18)- होशंगाबाद जिले के बाबई स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के प्राइवेट क्लीनिक पर लोकायुक्त टीम ने छापा मारा है।
बाबई बीएमओ डॉक्टर शोभना चौकसे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम शोभा गजानन से वेतन निकालने के एवज में रुपए की मांग कर रही थी।
जिसकी शिकायत एएनएम शोभा गजानन ने लोकायुक्त में की, जिसपर लोकायुक्त की टीम ने योजनावद्ध तरीके से डॉक्टर शोभना चौकसे को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
दरअसल बीएमओ शोभना चौकसे एएनएम से वेतन निकालने के एवज में प्रतिमाह 5 हजार रुपए की मांग कई दिनों से करती चली आ रही थी, परेशान होकर पीड़िता ने लोकायुक्त से शिकायत की और लोकायुक्त की टीम ने बीएमओ के कर्मचारी मिलन यादव को रंगे हाथों रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम में डीएसपी व्ही के परिहार की अगुवाई में एसपी लोकायुक्त के मार्गदर्शन में कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं