नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी को किया गया सेनेटाइज
पूरे देश में नरसिंहपुर ही ऐसा एकमात्र जिला है, जिसे कोरोना संकट में सबसे पहले लॉक डाउन किया गया था, जिसकी वजह से आज नरसिंहपुर जिले में एक भी कोरोना संक्रमण का केस नहीं है।
इसका श्रेय यहां के लोगों की जागरूकता और जिला प्रशासन की कानून व्यवस्था को जाता है।
इसी क्रम में नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नगर पालिका एवं रेलवे के द्वारा सभी प्लेटफॉर्म एवं आसपास की कालोनियों को सैनिटाइज किया गया।
जिले के लोगों ने भी शासन के नियमों और लॉक डाउन का पूरी ईमानदारी के साथ पालन किया, जिसका परिणाम बहुत ही सुखद रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं, जिसके परिणाम आज देश के सामने हैं।
कोई टिप्पणी नहीं