होशंगाबाद - कंटेनमेंट जोन में की जा रही है सतत निगरानी
होशंगाबाद/07,मई, 2020/-(अजयसिंह राजपूत) - कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम एवं बचाव हेतु इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में सतत निगरानी रखी जा रही है। कंटेनमेंट जोन में सीसीटीव्ही कैमरे एवं ड्रोन तकनीक के माध्यम से प्रभावी निगरानी रखी जा रही है।
इस कार्य हेतु पुलिस थाना इटारसी के सामने आजीविका केन्द्र में कंट्रोल रूम संचालित है, कंट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा कंटेनमेंट जोन में प्रभावी निगरानी रखी जा रही है। कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी पाइंटो पर राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओ की डोर टू डोर सप्लाई की समुचित व्यवथा सुनिश्चित की गई है। नगर पालिका इटारसी द्वारा कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन सेनेटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं