होशंगाबाद/बाबई - नगर में उड़ रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ, लापरवाही से बढ़ सकती हैं मुसीबतें
होशंगाबाद/बाबई - (प्रवीण शर्मा) - बाबई में जिला प्राशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 विफल होती दिख रही है. होशंगाबाद जिले के माखन नगर में धारा 144 का पालन कराने हेतु ना पुलिस की व्यवस्था है और ना ही किसी प्रकार की सावधानी. आलम यह है कि सरेआम कानून को न मानते हुए व्यापारियों द्वारा की जा रही बड़ी लापरवाही के चलते नगर के हाल बेहाल हो सकते हैं.
देखने में आ रहा है कि माखन नगर बाबई में इन दिनों सोशल डिस्टेंस की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नगर के दुकानदारों द्वारा जिला प्राशासन के नियमों को ताक पर रख कर दुकानों से सामान का विक्रय किया जा रहा है जहाँ किसी भी प्रकार कला सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
दुकानदारों की इस लापरवाही से बड़ा नुक्सान हो सकता है प्रशासन को चाहिए कि तत्काल लापरवाही बार्ट रहे लोगों को क़ानून का पाठ पढ़ाये और नगर को संक्रमण के खतरे से बचाएं.
कोई टिप्पणी नहीं