रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मामला, भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती
कोरोना संक्रमण को किसी भी स्तर पर समाप्त मान लेना यह अभी भ्रांति ही कही जा सकती है।
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज नगर जो अभी तक इस संक्रमण से अप्रभावित था, यहां वार्ड नं. 5 के निवासी 70 वर्षीय अफजल हसन की कोरोना जांच पाजिटिव आई है। जिनका अभी भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है।
श्री हसन को पिछले दिनों बीमारी के कारण भोपाल हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उन्हे कोविड केयर सेंटर चिरायु अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया था और वहां जांच हेतु लिये गये सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।
पाॅजिटिव रिपोर्ट की सूचना के पश्चात प्रशासन ने संक्रमित के घर व आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सेनिटाइज करवाया है और परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार व्यवहारिक 1 किलोमीटर परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर सर्विलेंस हेतु दल का गठन कर दिया गया है।
ब्लाॅक मेडिकल अधिकारी डा. अरविंद सिंह चौहान ने पुष्टि करते हुऐ बताया कि सभी परिजनों के सैंपल भी शीघ्र ही जांच हेतु भेजे जायेंगे और संक्रमित की कान्टेक्ट हिस्ट्री के अनुसार अग्रेषित कार्यवाही की जायेगी।
यहां यह महत्व पूर्ण है की कल ही औबेदुल्लागंज आसोलेशन सेंटर से 38 लोगों की छुट्टी हुई थी और नगर में राहत का संचार था किंतु इस खबर ने सभी नागरिकों और प्रशासन को एक बार और सावधानी से मोर्चा संभालने हेतु सचेत कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं