महानगरों से अपने घरों की और पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर, बंडोल थाना पुलिस लगी जनसेवा में
कोई पैदल तो कोई साइकिल, या मोटरसाइकिल व अन्य साधनों से अपने घरों की और पलायन करने मजबूर है।
लॉक डाउन की वजह से मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, अपने घरों से यह मजदूर चार पैसे कमाने अन्य शहरों में काम करने निकले थे, लेकिन कोरोना संकट के चलते फैक्टरियां बंद होने से इन मजदूरों के रहने खाने का ठिकाना नही रहा जिससे अब यह मजदूर घरों की औए पलायन कर रहे है।
मुंबई, हैदराबाद, नागपुर से यू पी, बिहार, दिल्ली, वेस्ट बंगाल अपने घरों को पैदल वापस लौट रहे, प्रवासी मजदूरो को नेशनल हाईवे क्रमांक 7 पर अलोनिया टोल प्लाजा के पास बण्डोल थाना प्रभारी मुन्ना लाल राहंगडाले व उनके स्टाफ़ द्वारा प्रवासी मजदूरो को भोजन, पानी, मुरमुरे, चना, बिस्कुट का वितरण किया जा रहा है
इस कार्य में स्थानीय पत्रकार, ग्राम के गणमान्य नागरिको द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं