ग्रामीणों द्वारा किया गया ग्राम रक्षा समिति का निर्माण, चेक पोस्ट बना कर कर रहे ग्राम की सुरक्षा
जी हां हम बात कर रहे हैं रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत केकड़ा की, जहां ग्रामीणों ने ग्राम रक्षा समिति का निर्माण कर ग्राम की सुरक्षा का जिम्मा उठाया है।
हमारा देश इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है, कोरोना महामारी से बचाव के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन बचाव का तरीका कोई इन ग्रामीणों से सीखे।
ग्राम पंचायत केकड़ा के सरपंच द्वारा 20 सदस्यों की एक समिति बनाकर गांव के बाहर एक चेक पोस्ट बनाई गई है, जिससे गांव में बाहर से आने और बाहर जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
समिति के सदस्य शंकर सिंह सरपंच, तुलसीराम चौकीदार, पवन कुमार, ओम प्रकाश पटेल, लोकेश पटेल, सुनील कुमार, विनोद कुमार सहित लगभग 20 सदस्य समिति में शामिल हैं
समिति के सदस्य महेश कुमार लोधी ने न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन संवाददाता डालचंद लोधी से बातचीत में बताया कि हमने 20 लोगों की सुरक्षा समिति तैयार की है, जो अन्य ग्राम और दूसरे जिलों के व्यक्तियों पर नजर रखते हैं जिससे गांव में प्रवेश ना कर पाए।
उन्होंने कहा कि ग्राम में 1500 मास्क बांटे गए हैं, और 500 हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर दिए गए हैं।
समिति द्वारा ग्रामीणों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है, की घर से बाहर ना निकले, बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर जाएं, साथ ही मास्क का उपयोग करें, और सोशल डिस्टेंस बनाये रखें, और सरकार द्वारा जो लॉक डाउन लगाया गया है उसका पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं