गेंहू उपार्जन केंद्रों पर गेहूं खरीदी कार्य जारी, छानकर खरीदा जा रहा कचरा युक्त अनाज
न्यूज़ एक्सप्रेस18/गोटेगांव- शासन द्वारा किसानों का अनाज समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है, किसानों को परेशानी ना हो इसको मद्देनजर रखते हुए एसएमएस द्वारा किसानों को सूचना दी जा रही है, जिन किसानों को एसएमएस प्राप्त हो रहे है उन्ही किसानों का अनाज श्रृंखलाबद्ध खरीदा जा रहा है।
गोटेगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति जमुनिया एवं बगासपुर सहित सभी खरीदी केंद्रों पर खरीदी जारी है, जिन किसानों के गेंहू में कचरा या मिट्टी दिखाई दे रही है, उनका अनाज छानकर ही तुलाई की जा रही है। जिन किसानों को पहले एसएमएस आता है उनका अनाज पहले तोला जा रहा है। किसान भी इस पद्धति से खुश नजर आ रहे हैं।
गोटेगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति जमुनिया एवं बगासपुर सहित सभी खरीदी केंद्रों पर खरीदी जारी है, जिन किसानों के गेंहू में कचरा या मिट्टी दिखाई दे रही है, उनका अनाज छानकर ही तुलाई की जा रही है। जिन किसानों को पहले एसएमएस आता है उनका अनाज पहले तोला जा रहा है। किसान भी इस पद्धति से खुश नजर आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं