उदयपुरा बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी जरूरत मंद लोगों को करा रहे भोजन
कोरोना महामारी की वजह से जब से लॉक डाउन लगा है, तब से परम संत बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी उमाकांत जी महाराज के आदेश से अलग अलग ग्रामों की संगत द्वारा भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है।
संगतों द्वारा पलायन कर क्षेत्र से निकल रहे मजदूरों को भी भोजन कराया जा रहा है, वहीं प्रतिदिन जरूरत मंद सैकड़ों लोगों को भोजन कराते है।
विगत दिवस उदयपुरा की ग्रामपंचायत नयाखेड़ा संगत को भोजन व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसमें नयाखेड़ा ग्राम के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
वहीं उदयपुरा से आए नारायण नामदेव द्वारा आश्रम में खाली समय में निशुल्क टेलरिंग सिखाई जाती है, जिसमें पैंट शर्ट सलवार सूट ब्लाउज आदि बनाना सिखाते जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं