मुखबिर की सूचना पर तेंदूखेड़ा पुलिस ने 34 किलो गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
हम बात कर रहे हैं नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील की जहां समीपी ग्राम खेरी में गांजा की खेती करते एक आरोपी को तेंदूखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर तेंदूखेड़ा पुलिस ने समीपी ग्राम खैरी में की जा रही गांजे की खेती का पर्दाफाश करते हुए 34 किलो गांजे के पौधों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर द्वारा तेन्दूखेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खेरी में गन्ने के खेत में गांजे की खेती की जा रही है, सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी मोहंती मराबी द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान गन्ने के खेत में गांजे के 80 पौधे वजन लगभग 34 किलो बरामद किए, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं