Breaking News

खुले कुँए में गिरे जंगली सुअर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला, सिवनी के बंडोल थाना का मामला

सिवनी/ 05 अप्रैल 2020 (नरेश यादव)- सिवनी जिला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है, सिवनी के आस पास वनक्षेत्र की अधिकता होने के कारण अक्सर वन्यप्राणी भोजन की तलाश में कृषि भूमि एवं आवासीय क्षेत्र में आ जाते है। वनों की अंधाधुंध कटाई से वन सिकुड़ते जा रहे हैं, जिससे वन्य प्राणियों को भोजन की तलाश में यहां वहां भटकना पड़ता है। भोजन की तलाश में जीव खेतों में घुस आते है, और कई बार खेतों में बने खुले कुँए में गिर जाते है। किसानों द्वारा खेतों में कुँए खुले छोड़ दिये जाते है, कुओं में मेड़ ना होने से अक्सर जानवर कुओं में गिर जाते है।
ऐसी ही एक घटना ग्राम बंघोडी, कातलबोडी एरपा सर्किल में हुई जहाँ चेतराम के खेत के कुँए में सुबह सुबह 2 जंगली सुअर जा गिरे।
घटना की सूचना वन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी के के तिवारी को प्राप्त हुई, जिसके बाद स्थानीय वन अमले को घटना के संबंध में जानकारी देकर तत्काल रेस्क्यू दल को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।
रेस्क्यू दल द्वारा लगभग 30 फिट गहरे कुँए से दोनों जंगली सुअर को निकाला गया। लगभग 3 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मसक्कत के बाद रस्सी और जाल की सहायता से सुअरों को सुरक्षित बाहर निकाल कर जंगल में सुरक्षित स्थान में छोड़ा गया।
रेस्क्यू दल द्वारा अब तक तेंदुआ, भालू, काला हिरण, चीतल, जेकल, जंगली सुअर,जैसे अन्य वन्यप्राणियों को भी कुँए से सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाया गया है।
कार्यवाही में रेस्क्यू दल से अर्पित मिश्रा, अजय कुमरे, राजेंद्र बोपचे, प्रफुल्ल सोलंकी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं