Breaking News

उदयपुरा के एक गांव के लोग स्वयं कर रहे गांव की सुरक्षा, गांव के बाहर बनाई चेक पोस्ट

उदयपुरा/ 10 अप्रैल 2020 (डालचंद लोधी)- वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में सभी वर्ग के लोग अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
राय सेन जिले की उदयपुरा तहसील के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खिरेटी में पंचायत कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए, ग्राम वासियों के साथ मिलकर एक अच्छी पहल देखने को मिली।
ग्राम पंचायत के साथ ग्रामवासी ग्राम के बाहर वायपास सड़कों पर चैक नाका बनाकर चौबीस घंटे आने जाने वालो पर नजर रख रहे हैं।
रोजगार सहायक सचिव प्रमोद धाकड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत खिरेंटी के आसपास के गाँव सड़ई, पड़रई की दो सड़के जो नरसिंहपुर जिले से मिलीं हुईं हैं, बहां से लोगों का आवागमन हो रहा है।
बाहर से कोई बीमार व्यक्ति गांव में न आ जाये उसी को देखते हुए ग्राम प्रधान पप्पू धानक, सचिव नेपाल सिंह राजपूत, रोजगार सचिव प्रमोद धाकड़, पटवारी सौरभ रघुवंशी, ग्राम चौकीदार रविन्द्र मेहरा, मंगल सिंह मेहरा तथा ग्राम वासियों के सहयोग से एक चैक नाका बनाकर आने जाने वालो पर नजर रखी जा रही हैं।
किसी भी व्यक्ति को बगैर पूछताछ किये कि कहाँ से आए हो कहा जा रहे हो और दस्तावेज देखकर कोई जरूरी काम हो तो ही निकलने दिया जाता है, ग्रामीणों द्वारा कोरोना महामारी से बचने यह एक अच्छी पहल है।

कोई टिप्पणी नहीं