होशंगाबाद सिंधु सेवा संगठन ने लोगों को बांटे भोजन के पैकिट, लोगों से की घरों में रहने अपील
इसी तारतम्य में होशंगाबाद सिन्धु सेवा संगठन के सदस्यों ने जरूरत मंदों को भोजन के पैकेट वितरित किये।
संगठन के अध्यक्ष अमर लाल टेहलानी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 28, सिंधी कॉलोनी के सभी मार्ग बंद किये गए है, और लोगों को समझाया जा रहा है कि अपने घरों में ही रहें, और सोशल डिस्टेंस का पालन करें, और प्रशासन का सहयोग करें।
वहीं आज सिन्धी भाषा दिवस है इस अवसर पर सिन्धी समाज के लोगों द्वारा कोरोना महामारी के चलते घर पर रहकर ही सिन्धी भाषा दिवस मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर सिन्धी समाज के लोगों द्वारा भगवान झूलेलाल के सामने दीप प्रज्वलित किये गए और मीठे प्रसाद का भोग लगाया गया।
सिन्धी समाज के लोगों ने घर पर ही भजन कीर्तन भी किया।
सिन्धु सेवा संगठन के अध्यक्ष अमरलाल टेहलानी ने भी भजन गाया।
कोई टिप्पणी नहीं