उदयपुरा के खिरैंटी में सड़कों पर फैली गंदगी, ग्रामीणों का आरोप ग्राम पंचायत नहीं दे रही ध्यान
उदयपुरा/17 अप्रैल 2020 (डालचंद लोधी)- देश मे मोदी सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और साफ सफाई को लेकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान चलाया जा रहा है।
लेकिन कुछ ग्रामपंचायतें स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने में लगी हुई है। ऐसी ही एक ग्राम पंचायत है, राय सेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खिरेंटी, जहां चारों और गंदगी का आलम है।
शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए अलग से राशि उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन ग्राम पंचायत के नुमाइंदों द्वारा राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, इसकी बानगी है ग्राम पंचायत खिरैंटी की गंदगी से बजबजाती सड़क और नालियां।
ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम सचिव नेपाल सिंह राजपूत छह छह माह तक पंचायत में नहीं आते, जिसकी शिकायत कई बार ग्राम सरपंच को की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इन सब विषयों की जानकारी लेने न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन संवाददाता डालचंद लोधी ग्रामीणों के बीच पहुंचे, और उनसे बात की, ग्रामीण संदीप रघु और लखन रघुवंशी ने क्या कहा आइये सुनते हैं।
इस विषय में रोजगार सहायक सचिव, प्रमोद धाकड़ ने बताया की ग्रामपंचायत का खाता सील है जिस कारण कोई कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
ग्राम सचिव नेपाल सिंह राजपूत से जब फोन पर बात की तो उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया,
अब आलम यह है कि ग्राम की सड़कें गंदगी से अटी पड़ी है, नालियां तालाब का रूप धारण कर चुकी है, ऐसे में लोगों का सड़कों से निकलना दूभर हो रहा है।
एक और देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, साफ सफाई का सभी क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वही ग्राम पंचायत खिरैंटी में फैली गंदगी के साथ क्या कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ी जा सकती है, यह बड़ा सवाल है।
कोई टिप्पणी नहीं