भोजपुर विधायक ने गेंहू खरीदी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
विधायक सुरेन्द्र पटवा ने किसानों को आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सभी वर्गों की चिंता करते हुए कार्य कर रही है।
आज हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, अगर हम आपस में दूरी बना कर रहेंगे व मुँह पर मास्क लगाने व समय समय पर हाथ सेनिटाईज़र या साबुन से धोते रहेंगे तो निश्चित रूप से हम इस बीमारी से जीत जायेंगे।
उन्होंने कहा किसान बंधु चिंता ना करें, एक एक किसान का गेहूँ खरीदा जायेगा।
पटवा ने सुल्तानपुर मण्डल अन्तर्गत ग्राम ईटखेड़ी, सेमरी कला व सुल्तानपुर का दौरा किया, इसके उपरांत औबेदुल्लागंज के अन्तर्गत गौहरगंज, तमोट, दिवाटिया तुलाई केन्द्रो पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कोई टिप्पणी नहीं