Breaking News

बाबई - संदिग्धों का जाँच हेतु सैम्पल लेकर बालक छात्रावास में किया गया कोरेंटाईन

बाबई - प्रवीण शर्मा -  कोरोना वायरस महामारी का बाबई क्षेत्र में प्रवेश न हो सके और आमजन का इससे बचाव हो सके इसके लिए जिलाधीश धनंजय सिंह के आदेश का पालन कराने के लिए एसडीएम आदित्य रिछारिया बाबई मे ख़ासा समय दे रहे है ।

                शुक्रबार को उन्होने स्वयम् की मौजूदगी मे एक वार्डवाय सहित 12 लोगों को सीनियर अनु. जाति बालक छात्रावास मे आइसोलेशन मे रखवाया वही एक पुलिसकर्मी को उन्हीं के निवास पर होम कोरंटाइन कर दिया गया है । इस मौके पर तहसीलदार निधी चौकसे ने बताया कि सभी चिन्हित छात्रावासों को पहले सेनीटाइज किया गया है व अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।

                             बीएमओ डाक्टर शोभना चौकसे ने बताया कि 12 लोगों के सेम्पल लिये गये है जिन्हें जिला अस्पताल जांच हेतु भेजा गया है । दरअसल इन लोगों को सर्दी,खांसी, बुखार, गले मे खरास तो किसी को स्वांस लेने मे दिक्कत आदि महसूस हुए हैं । इनमें नगर सहित इन्दौर , भोपाल, कटनी, बरेली व इटारसी से आने वाले बाबई क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के लोग सामिल है ।

                          जानकारी के मुताबिक बाहर से आने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा हैं । स्वास्थय विभाग की टीम दिन मे दो बार इनका उपचार करेगी । वैसे देखा जाये तो स्थानीय स्वास्थ्य विभाग , राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय प्रशासन, महिला बालविकास आदि सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना बाबई क्षेत्र से दूर ही रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं