Breaking News

तेंदूखेड़ा खरीदी केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे किसान, केंद्रों द्वारा एक दिन में एक किसान से 7 से 8 क्विंटल ही खरीदा जा रहा गेहूं

तेंदूखेड़ा/ 18 अप्रैल 2020 (आदित्य नायक)- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है, गेहूं खरीदी के लिए नरसिंहपुर जिले में 100 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं।
15 अप्रैल से नरसिंहपुर जिले के 100 खरीदी केंद्रों पर गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है, परन्तु किसानों को एसएमएस के जरिये सूचना मिलने के वावजूद किसान खरीदी केंद्रों पर गेहूं बेचने नहीं पहुंच रहे।
तेंदूखेड़ा क्षेत्र के किसानों का कहना है कि केंद्रों द्वारा एक दिन में एक किसान से मात्र सात से 8 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा रही है।
किसानों का आरोप है कि केंद्रों पर वारदाना की भी कमी है, पर्याप्त मात्रा में वारदाना नही होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि 7, 8 क्विंटल गेहूं केंद्र तक लाने में अधिक खर्च होता है, शासन को एक दिन में कम से कम पच्चीस से 30 क्विंटल अनाज की खरीदी करना चाहिए। किसान सीताराम का कहना है कि हमारे पास 200 क्विंटल गेहूं रखा है, अनाज की बिक्री में महीनों बीत जाएंगे।
खरीदी केंद्र पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर रामकुमार पटैल ने बताया कि तेंदूखेड़ा खरीदी केंद्र में 3 दिन में अभी तक 22 किसानों को एसएमएस पहुंचाए गए हैं, जिनमें से मात्र 2 किसान ही खरीदी केंद्र पहुंचे है, जिनसे अब तक मात्र 15 कुंटल की खरीदी की गई है।
वहीं अगर बात की जाए चना मसूर की खरीदी की तो पोर्टल चालू नहीं होने के कारण किसान परेशान हो रहे है, किसानों के पास कोई s.m.s भी नहीं पहुंच पा रहे हैं, और किसान अधर में लटके हुए हैं, अब देखना होगा प्रशासन कब तक व्यवस्थाओं में सुधार कर पाता है।

कोई टिप्पणी नहीं