इंदौर मेडिकल टीम पर हमला करने वाला 50000 का इनामी आरोपी तेंदूखेड़ा के मदनपुर से गिरफ्तार
इंदौर निवासी जावेद खान विगत दिवस जबलपुर के मेडिकल हॉस्पिटल से कड़ी सुरक्षा के बीच कानून की आंखों में धूल झोंककर भाग निकला था।
प्रशासन ने जावेद के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
मेडिकल कॉलेज जबलपुर से भागे जावेद खान को अंतत:जबलपुर भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 पर नरसिंहपुर जिले की सीमा में मदनपुर चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया।
मदनपुर चौकी पर तैनात वन रक्षक प्रिंस साहू एवं दो कोटवारों ने राय सेन की और भाग रहे जावेद को धर दबोचा।
हमारे प्रतिनिधि ने जावेद से बात की तो उसने बताया कि वह 19 अप्रैल को जबलपुर से एक माल वाहक वाहन से लिफ्ट मांगकर राजमार्ग तक आया।
वहां से पैदल तेंदूखेडा पहुंचा, जो शाम के समय नगर की मुख्य सड़कों पर घूमता रहा, रात्रि में नेशनल हाइवे क्रमांक 12 पर एक मिट्टी के ढेर पर सो गया।
सुबह उठकर सड़क मार्ग से पैदल भोपाल की ओर जा रहा था, तभी मदनपुर चेक पोस्ट के बाहर तैनात कर्मियों की एक मोटरसाइकिल पर उसकी नजर पड़ी, जिसे चुराकर भागने की फिराक में था कि वनरक्षक प्रिंस साहू ने उसे पकड़ लिया।
सुरक्षा दल ने जब उससे पूछताछ की तो पहले तो टालमटोल करता रहा, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो जावेद खान नाम बताते हुये जबलपुर से भागना स्वीकार किया।
सुरक्षा दल द्वारा तत्काल तेंदूखेड़ा एसडीएम पंकज मिश्रा एवं एसडीओपी मोहंती मरावी को सूचना दी गई मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने जिलाधिकारियों को सूचित किया।
सूचना मिलने पर जबलपुर पुलिस एवं मेडिकल कॉलेज की टीम भी मौके पर पहुंची
जावेद की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ग्यारह ग्यारह हजार रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की।
तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा एवं जबलपुर विधायक इंदू तिवारी द्वारा इक्कीस इक्कीस हजार रुपए एवं जबलपुर एस पी द्वारा 50000 रुपये नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं