Breaking News

रायसेन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 24 रेड जोन में आ सकता है रायसेन


रायसेन/ 20 अप्रैल 2020 (सत्येन्द्र पांडेय)- इस समय की बड़ी ख़बर, राय सेन कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा बढ़हा।
आज सुबह आयी रिपोर्ट में कोरोना के 16 नए मरीज निकलकर आये सामने।
राय सेन में कोरोना मरीजो का आंकड़ा हुआ 24
इसमें एक मरीज भोपाल एम्स में पहले से ही है भर्ती।
सभी नए 16 मरीज दरगाह स्थित कोरेन्टीन सेंटर में रुके थे।
सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजो को कोविड सेंटर इंडियन चौराहे पर किया जाएगा शिफ्ट।
दो दिन पहले भेजे गए थे कोरेन्टीन सेंटर के 57 लोगों के सेम्पल, उसी में से 54 लोगों कि रिपोर्ट में से 16 आये है पॉजिटिव।
दस से अधिक मरीज होने पर अब रेड जोन में आ सकता है राय सेन शहर भी।
सभी पॉजिटिव मरीज जमाती है।

कोई टिप्पणी नहीं