करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने की अपनी शादी स्थगित, 12 अप्रैल को होनी थी शादी
नरसिंहपुर/ 01 अप्रैल 2020 (आशीष दुबे)- एक लड़की के लिए जीवन का सबसे अहम पल उसकी शादी होती है। हर लड़की चाहती है कि उसके हाथों में मेहंदी रचे, घर के आँगन से डोली उठे। लेकिन विरले ही ऐसे मामले देखने मिलते हैं, जब ऐसे महत्वपूर्ण अवसर को कोई लड़की देश-समाज हित के लिए ठुकरा दे। ऐसा ही प्रेरक उदहारण करेली की एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने पेश किया है। सुश्री बौद्ध ने न सिर्फ कोरोना से लड़ने के लिए अपनी शादी को स्थगित कर दिया, बल्कि आपदा कोष में 20 हजार का व्यक्तिगत दान दिया है।
गौरतलब है कि, एक ओर जहां सरकारी अफसर कोरोना के भय से घर के बाहर निकलने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, वहीं करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध का ये समर्पण औऱ कर्तव्यनिष्ठा समाज के लिए प्रेरक मिसाल है। संघमित्रा बौद्ध ने अवकाश निरस्त करने का आवेदन नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को दिया है।
बंट चुके हैं कार्ड, 12 अप्रैल को होनी थी शादी।
दतिया की रहने वाली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध की सगाई 8 फरवरी को निवाड़ी के अभिषेक चौरसिया से हुई है। अभिषेक चौरसिया भी एसडीएम हैं एवं भिंड में पदस्थ हैं। दोनों की शादी 12 अप्रेल को दतिया से होनी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रिश्तेदारों में कार्ड भी चले गए हैं। शादी की तैयारियों के तहत मैरिज गार्डन व कैटरिंग आदि की बुकिंग के साथ शादी की पूरी खरीददारी भी हो चुकी है। दोनों के द्वारा मार्च के शुरुआती दिनों में छुट्टी के लिये आवेदन भी कर दिया गया था जिस पर अवकाश स्वीकृत भी हो गए हैं। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए दोनों ने शादी स्थगित करने का निर्णय लिया एवं छुट्टी पर न जाकर अपने क्षेत्र की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। संघमित्रा बौद्ध ने कोरोना बचाव एवं राहत कार्य हेतु नरसिंहपुर जिले के लिए 10 हजार रुपये एवं मप्र प्रशासनिक सेवा संघ में 10 हजार रुपये इस तरह कुल 20 हजार रुपये का डोनेशन भी दिया है।
गौरतलब है कि, एक ओर जहां सरकारी अफसर कोरोना के भय से घर के बाहर निकलने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, वहीं करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध का ये समर्पण औऱ कर्तव्यनिष्ठा समाज के लिए प्रेरक मिसाल है। संघमित्रा बौद्ध ने अवकाश निरस्त करने का आवेदन नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को दिया है।
बंट चुके हैं कार्ड, 12 अप्रैल को होनी थी शादी।
दतिया की रहने वाली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध की सगाई 8 फरवरी को निवाड़ी के अभिषेक चौरसिया से हुई है। अभिषेक चौरसिया भी एसडीएम हैं एवं भिंड में पदस्थ हैं। दोनों की शादी 12 अप्रेल को दतिया से होनी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रिश्तेदारों में कार्ड भी चले गए हैं। शादी की तैयारियों के तहत मैरिज गार्डन व कैटरिंग आदि की बुकिंग के साथ शादी की पूरी खरीददारी भी हो चुकी है। दोनों के द्वारा मार्च के शुरुआती दिनों में छुट्टी के लिये आवेदन भी कर दिया गया था जिस पर अवकाश स्वीकृत भी हो गए हैं। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए दोनों ने शादी स्थगित करने का निर्णय लिया एवं छुट्टी पर न जाकर अपने क्षेत्र की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। संघमित्रा बौद्ध ने कोरोना बचाव एवं राहत कार्य हेतु नरसिंहपुर जिले के लिए 10 हजार रुपये एवं मप्र प्रशासनिक सेवा संघ में 10 हजार रुपये इस तरह कुल 20 हजार रुपये का डोनेशन भी दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं