होशंगाबाद - हास्य कवि सम्मलेन 'रस बरसे' का हुआ आयोजन
होशंगाबाद - (अमर लाल टेहलानी)- शहर के ग्वालटोली स्थित सिन्धी कॉलोनी में सिन्धी समाज के महिमावान संत साईं वल्लभदास जी के पावन सानिध्य में हास्य कवि सम्मलेन रस बरसे का गरिमामय आयोजन किया गया . आयोजन सिन्धी समाज द्वारा किया गया था .
आयोजन में जाने माने कवियों ने ऐसा शमा बाँधा की लोग मंत्र मुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे . हास्य कवि सम्मेलन होने के कारण कवियों ने एक से बढ़कर एक हास्य कविताओं के माध्यम से हास्य रस बिखेरा.
श्रोता लागातार ठहाके लगा रहे थे कार्यक्रम की सफलता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है . कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में जगदीश प्रसाद सारश्वत विकल, बाबूलाल कदम, शाष्त्री नित्यगोपाल कटारे, रामकिशोर नाविक, शुभाष यादव, दीपाली शर्मा, महेश मूलचंदानी, आलोक शुक्ल सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे .
आयोजन में जाने माने कवियों ने ऐसा शमा बाँधा की लोग मंत्र मुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे . हास्य कवि सम्मेलन होने के कारण कवियों ने एक से बढ़कर एक हास्य कविताओं के माध्यम से हास्य रस बिखेरा.
श्रोता लागातार ठहाके लगा रहे थे कार्यक्रम की सफलता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है . कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में जगदीश प्रसाद सारश्वत विकल, बाबूलाल कदम, शाष्त्री नित्यगोपाल कटारे, रामकिशोर नाविक, शुभाष यादव, दीपाली शर्मा, महेश मूलचंदानी, आलोक शुक्ल सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे .
कोई टिप्पणी नहीं