नगर पालिका नरसिंहपुर में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
नरसिंहपुर/ 08 मार्च 2020 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेस एंड डेवलपमेंट कॉर्परेशन एवं हिंदुस्तान लेटेक्स फैमिली फ्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा नगरपालिका परिषद नरसिंहपुर के तत्वधान मे जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे नगर पालिका परिसर में दोपहर 01 बजे से सायं 05 बजे तक किया गया। जिसमे नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों महिला एवं पुरुष व अन्य विभागीय कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा किया गया। उक्त शिविर मे लगभग 200 महिलाओं एवं पुरुषो का निःशुल्क परीक्षण किया गया।
शिविर मे आम बीमारियों के इलाज हेतु डॉ. देवेंद्र रिपुदमन, स्त्री रोग संबंधी उपचार हेतु डॉ. संतोष शर्मा, नाक, कान, गला संबंधी उपचार हेतु डॉ. अशोक शर्मा, दंत रोग उपचार हेतु डॉ. धीरज यादव, आंखो की जाँच हेतु डॉ पुष्पेंद्र ठाकुर, मधुमेह की जाँच लैब टेक्नीशियमए प्रोजेक्ट ऑफिसर अतीश श्रीवास्तव (एचएलएफपीपीटी), नीरज पाटकर डाटा मेनेजर जिला अस्पताल, अंकित चतुर्वेदी फार्मसिस्ट के द्वारा की गई। परीक्षण एवं सलाह उपरांत चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा पर्ची जारी कर निःशुल्क दवाइयाँ का विवरण भी कराया गया।
सम्पूर्ण शिविर के दौरान निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएस ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी राकेश नामदेव, उपयंत्री पुरुषोत्तम वाड़बुडे, प्रसन्न श्रीवास, राजेश चौधरी विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। शिविर के सफल संचालन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।
शिविर मे आम बीमारियों के इलाज हेतु डॉ. देवेंद्र रिपुदमन, स्त्री रोग संबंधी उपचार हेतु डॉ. संतोष शर्मा, नाक, कान, गला संबंधी उपचार हेतु डॉ. अशोक शर्मा, दंत रोग उपचार हेतु डॉ. धीरज यादव, आंखो की जाँच हेतु डॉ पुष्पेंद्र ठाकुर, मधुमेह की जाँच लैब टेक्नीशियमए प्रोजेक्ट ऑफिसर अतीश श्रीवास्तव (एचएलएफपीपीटी), नीरज पाटकर डाटा मेनेजर जिला अस्पताल, अंकित चतुर्वेदी फार्मसिस्ट के द्वारा की गई। परीक्षण एवं सलाह उपरांत चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा पर्ची जारी कर निःशुल्क दवाइयाँ का विवरण भी कराया गया।
सम्पूर्ण शिविर के दौरान निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएस ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी राकेश नामदेव, उपयंत्री पुरुषोत्तम वाड़बुडे, प्रसन्न श्रीवास, राजेश चौधरी विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। शिविर के सफल संचालन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं