दूल्हे को ससुराल के गांव से फोन पर मिली धमकी, बारात लेकर शिकायत करने पहुँचा थाने
जी हां हम बात कर रहे है नरसिंहपुर जिले के झामर गांव के शिवम विश्वकर्मा की, जो विगत दिवस बारात लेकर अपनी जीवन संगिनी को लेने हर्रई के ग्राम भेड़ा के लिए बारात लेकर जा रहा था, कि फोन पर मिली जान से मारने की धमकी के चलते थाने जा पहुंचा।
दूल्हे ने बताया कि पिछले दो तीन दिन से फोन पर उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी, फोन पर कोई कह रहा था कि यदि बारात भेड़ा गांव आयी तो कोई भी जिंदा वापस नहीं जा पायेगा।
इसी के चलते भयभीत होकर दूल्हा बारात के साथ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने जा पहुंचा।
पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को अज्ञात मोबाइल नंबर की जांच करने आदेश दिया है, साथ ही दूल्हे को भी आस्वस्त किया कि शादी करने बारात लेकर जाएं पुलिस आपकी पूरी सुरक्षा करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं