Breaking News

योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बताये कोरोना वायरस से बचाव के अचूक उपाय

कोरोना- योग गुरु स्वामी रामदेव और आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने कोरोना से बचाव के प्राकृतिक उपाय सुझाये है। बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना का उपचार आयुर्वेद से भी किया जा सकता है। बाबा रामदेव ने कहा कि इससे घबराने की नहीं सतर्कता बरतने की जरूरत है।
बाबा रामदेव ने कहा कि देश में सेनिटाइजर की कमी हो गई है, साथ ही जमा खोरों द्वारा सेनिटाइजर दोगुने दामों पर भी बेचे जा रहे हैं। सेनिटाइजर की कमी से निजात पाने योग गुरु स्वामी रामदेव और आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने इसका अचूक विकल्प सुझाया है। योग गुरु स्वामी रामदेव ने बताया कि एक लीटर पानी में 100 ग्राम नीम के पत्ते और तुलसी के दस पत्ते मिलाकर उबाल लें। उबालने के बाद पानी को छानकर ठंडा करें और एक बोतल में भर लें, और  इस घोल में दस ग्राम फिटकरी और दस ग्राम कपूर बारीक पीसकर घोल लें।
     इस सारे द्रव्य को छानकर शीशी में भरकर रखें। इस प्रकार से एक प्राकृतिक सेनिटाइजर तैयार हो जाएगा। स्वामी रामदेव ने बताया कि प्राकृतिक रूप से बनाया गया सेनिटाइजर बाजार में बिकने वाले महंगे सेनिटाइजर से कई गुणा अधिक लाभकारी होगा।
    आचार्य बालकृष्ण नेे रोगों से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि गिलोय वटी, तुलसी वटी, नीम वटी, अदरक और नींबू का रस एक साथ लेने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि गिलोय और तुलसी की दो दो वटी रोजाना नियम पूर्वक सुबह शाम ली जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रति सभी को अधिक से अधिक जागरूकता बरतने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं