Breaking News

गाडरवारा/नरसिंहपुर - पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ की ख़ुदकुशी



गाडरवारा/नरसिंहपुर - खबर आ रही है कि घरेलू कलह और विवाद ने एक परिवार के 2 चिराग बुझा दिए। दिल दहला देने वाली ये घटना गाडरवारा रेलवे स्टेशन से करीब 1 किमी दूर रेल यार्ड की है। जहां रविवार सुबह एक युवक ने अपनी महज 1 साल की बेटी को गोद में लिए ट्रेन से कटकर जान दे दी।

                     जिस ट्रेन से पिता-पुत्री की मौत हुई, उसके गार्ड ने वॉकी-टाकी से इसकी सूचना जीआरपी थाना और गाडरवारा रेल प्रबंधन को दी।  मौके पर पहुुंचे  जीआरपी प्रभारी बीपी पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान दिनेश साहू 35 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास के रूप में हुई है।

                      अब तक हुई जांच में सामने आया है कि मृतक सब्जी का व्यापार करता था जिसका शनिवार की रात को परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद वह करीब 1 साल की बेटी को साथ लेकर घर से निकल आया था। रविवार की सुबह उसने किसी ट्रेन से कटकर बेटी सहित आत्महत्या कर ली। 

                      पुलिस को अब तक यह पता नही चल सका है कि घटना किस ट्रेन से हुई। घटना की जांच कराई जा रही है जांच के वाद पारिवारिक विवाद की वजह सामने आएगी। मृतक किराए से रहता था। उसके परिवार के लोगो को सूचना दे दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं