Breaking News

भोपाल - बगावत से हिली हुकूमत, सिंधिया ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

भोपाल - ( अजय सिंह राजपूत ) - दो दिन से मचे सियासी भूचाल के बीच बड़ी खबर आ रही है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और स्व. माधवराव सिंधिया के पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को भेज दिया है .

             बतादें कि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश की सियासत पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है . कभी कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों का गायब हो जाना और फिर बाद में उनके वापस आने की खबरे आना और फिर सिंधिया समर्थकों के गायब होने की खबर आना और उनके फोन बंद होने की खबर फैलना ये सब घटनाक्रम मध्यप्रदेश में सियासी भूचाल लाने को काफी था .

सिंधिया दिल्ली में - 

                    ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन से दिल्ली स्थित अपने निवास पर थे कल रात खबरे आई कि सोनिया गाँधी से उनकी मुलाकात हो सकती है जानकारी के अनुसार उनकी मुलाकात सोनिया गाँधी से देर रात हुई भी थी पर शायद कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला.

एमपी की कमलनाथ सरकार संकट में -

                   इस सियासी घटनाक्रम से मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं अब देखना यह होगा कि कांग्रेस की सरकार बचती है या जाती है. बैठकों का दौर जारी है.

आज सुबह सिंधिया अपने निवास से अकेले निकले - 

                   सियासी भूचाल के शोर के बीच सिंधिया अपनी ख़ामोशी के साथ सुबह अपने दिल्ली स्थित निवास से निकले वो खुद अपनी गाडी चला रहे थे वहां उपस्थित पत्रकारों ने सवाल पूछे पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया .

सिंधिया पहले अमित शाह से मिले फिर पीएम मोदी से -

                  कुछ देर बाद खबर आई कि सिंधिया अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मिलने जा रहे हैं . तब इन कयासों को और बल मिला कि शायद अब सिंधिया भाजपा में शामिल हो सकते हैं पर किस हैसियत से भाजपा में जायेंगे इस बात पर अभी संशय बना हुआ है .

होली की शाम होते होते सियासी धुंध हटेगी और सब कुछ साफ़ साफ़ दिखाई देगा तब तक हमे और आपको इन्तजार करना होगा क्योंकि ये सियासत है और कब कौन सा रंग दिखा दे इसका अंदाजा किसी को भी नहीं हो पाता है . 

कोई टिप्पणी नहीं