नरसिंहपुर थाना कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, अवैध शराव सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर/ 09 मार्च 2020 (आशीष दुबे)- पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं एसडीओपी महोदय नरसिंहपुर के निर्देशन में अवैध शराब सट्टा जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09/3/2020 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में गठित टीम जिसमें उपनिरीक्षक उमेश दुबे, उप निरीक्षक विजय सेन, प्रधान अर तुलसीराम झारिया, मुकेश आरक्षक जितेंद्र राणा, करण पटेल, राजेंद्र, अमर सिंह जाट के द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम देवरी कला में दबंग ढाबा के बगल से एक काले कलर की बोलेरो वाहन क्रमांक MP 54C0708 आरोपी रेवती रामन उर्फ पिंकी पिता नरेश चौधरी निवासी रोसरा एवं परसोत्तम पिता गुलाब सिंह ठाकुर निवासी सिनधी कॉलोनी नरसिंहपुर के कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की कीमती करीबन 60 हजार रुपए की जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया गया, उक्त शराब मय बोलेरो जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया, उक्त कार्रवाई में उप निरी उमेश दुबे उपनिरीक्षक विजय सेन प्रधान आरक्षक तुलसीराम झरिया, मुकेश विश्वकर्मा आरक्षक जितेंद्र, अमर सिंह, राजेंद्र, करण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं