एनएच 26 के पास कबाड़े की गोडाउन पर जिला परिवहन अधिकारी का छापा, लाखों रुपये की सामग्री जप्त
नरसिंहपुर के एन एच 26 पर बने कबाड़ के गोडाउन में अबैध रूप से ट्रकों को तोड़कर नष्ट करने का कारोबार चल रहा था।
मुखबिर की सूचना पर परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा छापा मारकर लाखों रुपए की सामग्री जप्त की, जिसमें ट्रक की वाडी, चेचिस, क्रेप सामग्री का जखीरा पकड़ा।
बन्ने खान के गोडाउन में पंजीयन निरस्त किये बगैर ट्रकों को तोड़कर कबाड़ में तब्दील करने का अबैध कारोबार किया जा रहा था, जिसका भंडाफोड़ कर परिवहन अधिकारी ने लाखों रुपए का कबाड़ जप्त किया।
breaking news the first news vrfvk krv l4o lo vle v v4lov v 4elv 4el
जवाब देंहटाएं