Breaking News

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ओवरब्रिज की सीढ़िया गिरने से एक की मौत, कई घायल


NE18/भोपाल. 13 फरवरी 2020 (दीपेंद्र सिंह)-  प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफार्म क्रमांक तीन पर बने ओवरब्रिज की सीढ़ियां टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 9 अन्य घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
     घायलों को शासकीय मेडिकल कॉलेज हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि ऊपर से सीढ़ियां भरभरा कर यात्रियों के ऊपर गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं, घायलों में एक यात्री की हालत गंभीर है घटना के बाद रेल प्रशासन राहत कार्य में जुट गया है, वहीं घटना के समय मौजूद रेलवे कर्मचारियों एवं अन्य उपस्थित यात्रियों ने घायलों को ऑटो एवं एंबुलेंस की मदद से तत्काल हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाया।

कोई टिप्पणी नहीं