Breaking News

अपात्र लोगों को बांट दिए प्रधानमंत्री आवास, पात्र हितग्राही शांति मुक्तिधाम में रहने को मजबूर-तेंदूखेड़ा नगर परिषद का मामला

तेन्दूखेड़ा/ 16 फरवरी 2020 (आदित्य नायक)- नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा नगर परिषद में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ मुक्तिधाम में रहने को मजबूर है।
मुक्तिधाम जहां लोग जीते जी जाना नहीं चाहते वहीं एक महिला ने मुक्तिधाम को ही अपना आशियाना बना लिया।
 नगर परिषद तेंदूखेड़ा में ऐसे कई अपात्र हितग्राही हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। वहीं कई पात्र हितग्राही आशियाने को तरस रहे हैं। वार्ड क्रमांक 11 की निवासी सुमन बाल्मीकि उनमें से एक है, सुमन बाल्मीकि अपने तीन बच्चों एवं पति के साथ शांति मुक्ति धाम में निवास करने को मजबूर है।
आपको बता दें महिला को प्रधानमंत्री आवास हेतु पट्टा भी मिल चुका है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम नहीं होने की बात कह रहे हैं, जिससे उसका मकान नहीं बन पा रहा है।
जिस मकान में महिला पहले निवास करती थी, वहां पानी भर जाने से रहना मुश्किल हो रहा था, इसी के चलते महिला ने शांति मुक्तिधाम को अपना आशियाना बना लिया।
महिला का कहना है कि जब तक हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल जाता, तब तक हम शांति मुक्तिधाम में ही रहेंगे।

1 टिप्पणी: