Breaking News

नरसिंहपुर जनगणना अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नरसिंहपुर/15 फरवरी 2020 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर अति. जिला जनगणना अधिकारी लता बान ने बताया कि जनगणना कार्य निदेशालय भोपाल के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनगणना 2021 का कार्य दो चरणों में सम्पादित किया जाना है। जनगणना संबंधी कार्यों को समय सीमा में सम्पादित कराने हेतु जिला स्तरीय जनगणना अधिकारी एवं चार्ज जनगणना अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 13 एवं 14 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षक जनगणना कार्य निदेशालय के रामावतार पटैल एवं उप संचालक विनय श्रीवास्तव के द्वारा उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जनगणना- 2021 के प्रथम चरण हेतु मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को उद्यतन करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। चार्ज जनगणना अधिकारियों को कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया जिनका प्रशिक्षकों द्वारा निराकरण किया गया। समस्त चार्ज अधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि यदि कार्य के दौरान आने वाली ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण जिला स्तर से संभव न हो उनका निराकरण निदेशालय स्तर किया जावेगा।
प्रशिक्षण में अतिरिक्त मुख्य जनगणना अधिकारी  केके भार्गव, जिला जनगणना अधिकारी  एमके ठाकुर, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी श्रीमती लता बान एवं  प्रशांत सोनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुभाग जनगणना अधिकारी, तहसीलदार एवं चार्ज जनगणना अधिकारी ग्रामीण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं चार्ज जनगणना अधिकारी नगरीय, नायब तहसीलदार/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी तथा प्रत्येक चार्ज के जनगणना लिपिकों के साथ अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं