Breaking News

पीएम आवास क़िस्त नहीं मिलने से परेशान हितग्राहियों ने किया सुल्तानपुर नगर परिषद का घेराव

सुल्तानपुर/ 14 फरवरी 2020 (गिरजेश साहू)- कांग्रेस नेता कमलेश राजपाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों नें नगर परिषद का घेराव किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
नगर परिषद सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत, नगर में सात सौ से अधिक हितग्राहियों के मकान स्वीकृत है।
लेकिन विगत सात, आठ महीनों से हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण की क़िस्त नहीं आने से हितग्राही परेशान हैं।
 जिन हितग्राहियों के खाते में पहली किस्त आ गयी थी, उन्होंने अपने मकान तोड़ दिए, और नए घर के इंतजार में किराये के घर में रह रहे हैं, आवास योजना की क़िस्त के इंतजार और मकान के किराए के बोझ से परेशान लोगों ने तहसीलदार को अपनी व्यथा सुनाते हुए ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन में प्रधानमंत्री आवास योजना की क़िस्त एक सप्ताह में हितग्राहियों के खाते में डालने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने पहुँची भीड़ के आगे नगर परिषद के सीएमओ ने एक सप्ताह में आवास योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में डालने का आश्वासन दिया, तब कही जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
हितग्राहियों का कहना था कि शासन द्वारा एक सप्ताह में राशि नहीं डाली गई, तो मजबूरन बृहद स्तर पर आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं