Breaking News

गोटेगांव- नर्मदा जयंती पर नर्मदा मंदिर में भागवत पुराण कथा का आयोजन सम्पन्न

गोटेगांव/ 01 फारवरी 2020 (आशीष साहू)- गोटेगांव स्थानीय मां नर्मदा मंदिर समिति द्वारा नर्मदा मंदिर में विगत 25 वर्षों से लगातार संगीतमय भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य, कथा ब्यास पंडित संतोष चौबे भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहते है, कि भागवत पुराण हिंदुओं के 18 पुराणों में से एक है।
इसका मुख्य विषय भक्ति योग है जिसमें कृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चरितार्थ किया गया है।
परंपरागत रूप से भागवत पुराण के रचयिता वेद ब्यास को माना जाता है।
गोटेगांव स्थित नर्मदा मंदिर समिति द्वारा विगत 25 बर्षों से लगातार भागवत पुराण का आयोजन किया जा रहा है।
22वे बर्ष के अंतिम दिन हजारों श्रद्धालुओं ने संगीतमय भागवत कथा का रसास्वादन किया।
भागवत पुराण की समाप्ति के पश्चात मां नर्मदा जयंती पर बाजे गाजे, ढोल नगाड़ों के साथ बड़े ही धूमधाम से विशाल शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी, तत्पश्चात हर बर्ष की भांति मुआरघाट पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।
वही मां नर्मदा की महाआरती भी की जाती है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं