Breaking News

होशंगाबाद - मिशन इंद्र धनुष अभियान 2.0 का तृतीय चरण आज से शुरू


होशंगाबाद/02,फरवरी,2020/- (अजयसिंह राजपूत)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया है कि राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का तृतीय चरण 3 फरवरी से 13 फरवरी तक चिन्हित क्षेत्रो में संचालित किया जायेगा। इस दौरान जिले के माईक्रोप्लान अनुसार प्रस्तावित सत्र संख्या 310 अंतर्गत गर्भवती माता का लक्ष्य 143, शिशु  का लक्ष्य 915 निर्धारित किया गया है। अभियान के अंतर्गत टीम में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता के द्वारा चिन्हित स्थानो में टीकाकरण सत्रो का संचालन किया जावेगा।
     मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत चिन्हित गर्भवती माता एवं बच्चो का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु स्लम एरिया, घुमन्तु आबादी, निर्माण स्थल, हाईरिस्क एरिया आदि स्थानो पर फोकस किया गया है। जिला ब्लाक स्तर से मानीटरिंग नियुक्त किये गये हैं। सत्रो पर सुपरविजन हेतु सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है सुपरवाईजरो का दायित्व सुनिश्चित किया गया है कि सत्र के दौरान कोई भी चिन्हित गर्भवती माता व बच्चे छूटे नही पाए। मिशन इंद्रधनुष अभियान के माध्यम से अटीकाकृत बच्चो का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जायेगा वहीं अभियान के अंतर्गत टीकाकरण से कोई बच्चा शेष न रहे यदि कोई बच्चा टीकाकरण से छूट जाता है तो इसकी सूचना नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर दी जा सकती है ताकि सूचना प्राप्त होने पर टीकाकरण की कार्यवाही की जा सके।
     डॉ.कौशल ने समस्त जनप्रतिनिधियों से अपील की है वे इस कार्य में सहयोग प्रदान करें। टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति वर्ष जन्मे शिशुओ का पूर्ण टीकाकरण एवं वर्ष 2023 तक मीजल्स रूबैला मुक्त प्रदेश बनाना है, इस हेतु अभियान में नौनिहालों को वेक्सीनरोधक जानलेवा बीमारियों से निजात पाने हेतु संरक्षण एवं संवर्धन की अपेक्षा है। अपील में यह भी कहा गया है कि जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्र में बच्चो के टीकाकरण की आवश्यकता के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने में सहयोग प्रदान कर अभियान को सफल बनाने में सहभागी बने।

कोई टिप्पणी नहीं