नरसिंहपुर स्टेडियम ग्राउंड में विधानसभा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी
ध्वजारोहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने परेड की सलामी ली, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री का प्रदेश के नाम संदेश का वाचन किया गया, और शांति का प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई और मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
वहीं विभिन्न विभागों द्वारा चल समारोह के माध्यम से विभागीय झांकियां प्रस्तुत की गई, इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष के अलावा नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटेल, नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक के अलावा तमाम अफसर एवं नागरिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं