Breaking News

बर्ष के प्रथम गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ, एक बर्ष में होते है चार नवरात्रि काल

होशंगाबाद- 25 जनवरी 2020 (अमर लाल टहलानी)- सनातन धर्म के अनुसार एक बर्ष में चार नवरात्रि होती है, हिन्दू कलेण्डर के अनुसार यह नवरात्र बर्ष का आखरी नवरात्र है, वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्र बर्ष का प्रथम नवरात्र है।
शनिवार 25 जनवरी से माघ माह में पड़ने वाले गुप्त नवरात्रि की शुरूआत हो गई, गुप्त नवरात्र के प्रथम दिन होशंगाबाद स्थित हिंगलाज माता मंदिर में विशेष पूजन अर्चन किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कुल चार नवरात्रि काल होते हैं, प्रथम चैत्र नवरात्र जिसमे मुख्य रूप से जवारों की आराधना की जाती है, दूसरे शारदीय नवरात्र आश्विन माह में जिनमें माता दुर्गा के मूर्ति रूप की पूजा आराधना की जाती है।
हिंगलाज माता मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि चार नवरात्र पड़ते है । हमारे संवाददाता अमर लाल टहलानी ने मुख्य पुजारी से बात की जहाँ उन्होंने बहुत सी ज्ञानवर्धक बातों से अवगत कराया।
वैसे तो दो नवरात्र ही मुख्य मानी जाती है। लेकिन इनके अलावा दो और नवरात्रि होती है, जिन्हें गुप्त नवरात्र कहा जाता है।
इन दोनों गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा की गुप्त रूप से पूजा की जाती है, इन दोनों गुप्त नवरात्र में की गई साधना तुरंत फलदायी बताई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं