Breaking News

गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारतवर्ष का आयोजन, लोक नृत्य की दी प्रस्तुती

नरसिंहपुर/27 जनवरी 2020[आशीष दुबे]- अपर कलेक्टर  मनोज ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में एवं सीईओ जिला पंचायत  केके भार्गव की विशेष उपस्थिति में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन शासकीय पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर एसडीएम श्री महेश कुमार बमनहा, अधीक्षक केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर सुश्री सेफाली तिवारी, सहायक संचालक जनसम्पर्क  राहुल वासनिक, जिला शिक्षा अधिकारी  इंगले, डीपीसी  एसके कोष्टी,  एचएस दीक्षित,  हरिओम पाठक, विभागीय अधिकारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक और छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे।
लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के समारोह में स्वराज संस्थान संस्कृति विभाग के कलाकार अम्बर तिवारी छिंदवाड़ा उनके दल द्वारा लोकनृत्य शैला की एवं सुराजगान की प्रस्तुति भोपाल की कीर्ति सूद उनके दल द्वारा दी गई। कलापथक दल द्वारा सरस्वती वंदना एवं गौरव गान की प्रस्तुति दी गई।  संस्कार शर्मा द्वारा “दिल दिया है जान भी देंगे” की एकल प्रस्तुति दी गई। प्रदीप पुरोहित द्वारा मेरे देश की धरती गीत की शानदार प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी इस प्रस्तुति से ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। इसके अलावा संस्कार विद्यापीठ नरसिंहपुर, सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
शासकीय पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में “उम्मीदे रंग लाई, तरक्की मुस्कुराई” थीम पर आधारित जिला जनसम्पर्क कार्यालय नरसिंहपुर द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में राज्य शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति एवं उपलब्धियों की झलक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी को लोगों द्वारा व्यापक सराहना मिली। प्रदर्शनी में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए सुविधायें, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, किसान सम्मेलन, जिला योजना समिति, दिव्यांगों के लिए आयोजित हुए विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण योजना, प्रदेश में बदलता औद्योगिक परिदृश्य- मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना सहित तमाम अन्य योजनाओं की सचित्र जनाकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
कार्यक्रम का संचालन  दीपक अग्निहोत्री व आभार सहायक संचालक जनसम्पर्क  राहुल वासनिक ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं