नरसिंहपुर- आशा, ऊषा आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं को नियमित करने का वचन दिया गया था, लेकिन अभी तक उन्हें नियमित नही किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि अन्य राज्यों की अपेक्षा मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को काफी कम मानदेय पर काम करना पड़ रहा है।
उसमे भी कांट छांट की जाती है, जिससे उन्हें अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
इन्ही मांगो को लेकर कार्यकर्ता विवश होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुँची, जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से वचन पत्र के अनुसार नियमितीकरण के वादे को पूरा करने की मांग रखी।
कोई टिप्पणी नहीं