नयाखेड़ा- मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
जिला राय सेन की तहसील उदयपुरा के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नयाखेड़ा घाट पर, मकर सक्रांति के पावन अवसर पर श्रदालुओं का मेला लगता है, इस अवसर पर माँ रेवा तट पर दाल वाटी प्रसादी की जाती है।
सभी ग्राम वासी गाँव से लेकर नर्मदा तट तक सरें भरते हुए जाते हैं, जिसमे बच्चो से लेकर युवा महिलाएं तथा बुजुर्ग शामिल होते हैं।
जगह जगह इन श्रदालुओं का स्वागत बड़े सेवा भाव से ग्रामीणों द्वारा किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं