होशंगाबाद - सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
होशंगाबाद - 11,जनवरी, 2020 -( अजय सिंह राजपूत ) स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रात: 8:30 बजे जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आकाशवाणी मध्यप्रदेश के सभी रिले केन्द्रों से सीधे प्रसारण के माध्यम से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्, स्वामी विवेकानंद जी की रिर्कोडेट वाणी एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया जाएगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार में शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र – छात्रा, शिक्षक, स्वयं सेवी संगठन के सदस्य, सभी कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी योग में रूचि रखने वाले आम नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता होगी। सूर्य नमस्कार में छात्राएं सलवार (सूट/ट्रेक सूट) तथा छात्र स्कूली गणवेश / ट्रेकसूट में सम्मिलत होंगे। सूर्य नमस्कार की 1 से 12 मुद्राओं का संचालन निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जाएगा। जिला प्रशासन ने जिले के समस्त माननीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, आमजन, स्वयंसेवी संगठन, योग में रूचि रखने वाले आम नागरिको को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं