Breaking News

सहयोग क्रीड़ा मंडल के 37वे सौपान का हुआ समापन, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री पहलाद सिंह पटेल ने विजेता टीमों को बांटे पुरस्कार

गोटेगांव 09जनवरी2020 (आशीष साहू)- नरसिंहपुर के गोटेगांव में सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित नेशनल प्रो कब्बडी टूर्नामेंट के 37 वे सोपान का गुरुवार को समापन हो गया।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच आर्मी रेड वर्सेस गोरखपुर के बीच खेला गया।
फाइनल मैच में सहयोग क्रीड़ा मंडल के संस्थापक एवं केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री पहलाद सिंह पटेल ने विजेता टीमों को खिताबी पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने जब 37 साल पहले कबड्डी की शुरुआत की थी, तब हमारा लक्ष्य था कि यहां का खिलाड़ी किसी राष्ट्रीय स्तर की टीम में खेले या यहां कोई राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने आये,
आज मुझे गर्व है कि राष्ट्रीय स्तर की टीमें यहां आकर खेलती हैं और इस कबड्डी टूर्नामेंट को एक राष्ट्रीय पहचान मिली है।
वहीं नेशनल टीम के कोच नीर गुलिया जो ओएनसी मुंबई के कोच हैं, उन्होंने कहा, कि छोटे से इस ग्रामीण क्षेत्र में नेशनल स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, यह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि सबसे खास बात यहां के लोगों का प्यार और व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं, यही वजह है कि पिछले 10 सालों से हमारी टीम यहां पर आ रही है। एक छोटे से शहर में इस तरह के आयोजन ही देश में बड़े-बड़े प्रतिभावान खिलाड़ी देते हैं।
सहयोग कीड़ा मंडल टूर्नामेंट स्थाई समिति के अध्यक्ष मणि नागेंद्र सिंह पटेल मोनू ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं