Breaking News

नरसिंहपुर- बंधी-पिठहरा के मंदिर में स्थापित लगभग 300 बर्ष पुरानी अष्टधातु की 4 प्रतिमाएं चोरी

नरसिंहपुर 09 जनवरी2020 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर जिले के सुदूर ग्राम बंधी पिठेरा स्थित रामाकृष्ण मंदिर में चोरों ने 300 बर्ष पुरानी लाखों रुपए कीमत की अष्टधातु की 4 मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया।
ताला तोडकर चोर मंदिर में विराजित अष्टधातु की 4 प्रतिमाएं लेकर फरार हो गए। चोरी गई भगवान लक्ष्मण, जानकी ,राधाजी व लड्डू गोपाल की प्रतिमा 300 वर्ष से अधिक प्रचीन बताई जा रही है।
घटना की सूचना लगने के वाद मौके पर सुआतला पुलिस एंव सेंट्रल स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर जांच करने पहुंची। डॉग स्क्वायट की मदद से भी तथ्य जुटाएं जिसमें पुलिस का डॉग मंदिर से थोडी दूर तक दौडा और फिर रुक गया।
बंधी पिठेरा मंदिर के पुजारी हरिकांत तिवारी ने बताया कि गुरूवार की सुबह जब वह मंदिर पहुंचे, तो दरवाजे का ताला टूटा मिला, और दरवाजा लटका हुआ था।
जिसे खोलकर अंदर देखा तो सिंहासन से भगवान की प्रतिमाएं गायब थी। जिसकी सूचना महंत सीताराम दास महाराज एवं पुलिस को दी।
यह मंदिर राजा बलदेव सिंह जूदेव ने लगभग 300 बर्ष पूर्व बनवाया था, जिसमें भगवान राम जानकी, लक्षमण, राधा कृष्ण, लड्डू गोपाल सहित अन्य प्रतिमाएं विराजित थीं, जिसमें चोर लक्ष्मण, जानकी राधाजी, लड्डू गोपाल की प्रतिमा चुरा ले गए।
महंत के अनुसार जानकी व लक्ष्मण जी की प्रतिमा करीव 30 30 किलोग्राम की है, जबकि राधाजी की प्रतिमा पंद्रह से 20 किलोग्राम व लड्डू गोपाल की प्रतिमा पांच से 6 किलोग्राम वजनी है।
चोरी गई सभी प्रतिमाएं अष्ठधातु से बनी है जो प्राचीन होने के साथ साथ लाखों रूपय मूल्य की है।

कोई टिप्पणी नहीं